India Post GDS 3rd Merit List 2025 Out – Check Selection Status, Cut Off, and Document Verification Details

India Post GDS 3rd Merit List 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा India Post GDS 3rd Merit List 2025 जारी कर दी गई है। यह लिस्ट ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों के लिए जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिस्ट को देख सकते हैं। 

इस लिस्ट में वो उम्मीदवार भी अपना नाम देख सकते हैं जो पहले की लिस्ट में चयनित नहीं हो सके थे। आईए इस आर्टिकल में अच्छे से समझते हैं कि Indian Post 3rd Merit List में अपना नाम कैसे देखें और इसकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया क्या है। 

India Post GDS 3rd Merit List Overview

Recruitment BodyIndia Post
Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
Merit List Released3rd Merit List 2025
Total Vacancies21,413 posts
Post TypesBranch Postmaster (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM), Dak Sevak
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS 3rd Merit List 2025 Out 

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक रूप से तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यह लिस्ट भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर से डाउनलोड की जा सकती है। 

How to Check India Post GDS 3rd Merit List 2025

भारतीय डाक विभाग के द्वारा जारी की गई इस India Post GDS 3rd Merit List 2025 को देखने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसके बारे में जानकारी कुछ इस तरह से है:

  1. आपने सबसे पहले तो भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  2. यहां पर होमपेज से Candidate’s Corner के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. अब Shortlisted Candidates पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद आपको अपनी संबंधित Postal Circle यानिकि राज्य को चुनना होगा। 
  5. संबंधित राज्य की तीसरी मेरिट लिस्ट की PDF फाइल डाउनलोड करें।
  6. यह पीडीएफ फाइल को खोलकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
  7. अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आप Document Verification के लिए पात्र हैं। 

यह भी पढ़ें – BOB Office Assistant Recruitment 2025: 10th Pass? Apply Now for 500 Peon Posts – No Exam Fee for SC/ST!

India Post GDS Documentation Process

जिन उम्मीदवारों का नाम India Post GDS 3rd Merit List 2025 में शामिल है उन्हें इसकी डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुज़रना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को Original Documents के साथ दो Self-Attested फोटोकॉपी तैयार रखनी होगी।

उम्मीदवारों को यह दस्तावेज़ निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित डिविजनल हेड ऑफिस में पेश करने होंगे। अगर उम्मीदवार ऐसा करने में नाकाम होते हैं या फिर उनके दस्तावेज़ों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उनका चयन रद्द किया जा सकता है। 

India Post GDS Selection Criteria & Cut-Off Marks

देखिए India Post GDS भर्ती 2025 की जो चयन प्रक्रिया है वो पूरी तरह से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों पर आधारित होती है। यानिकि इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। मेरिट लिस्ट भी कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर होती है। हर राज्य और श्रेणी के लिए अलग-अलग कट-ऑफ मार्क्स निर्धारित होते हैं।

Next Steps After Selection in India Post GDS 3rd Merit List 2025

India Post GDS 3rd Merit List 2025 में सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन करनी होगी। इस डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को Appointment Letter जारी किया जाएगा। फिर वे अपने संबंधित डाक मंडल (Postal Circle) में Joining करेंगे।

Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment