JEE Advanced 2025 Result OUT at jeeadv.ac.in: AIR, Scorecard Download Link, Cutoff, Toppers, and JoSAA Counselling Details!

JEE Advanced 2025 Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JEE Advanced 2025 Result – आईआईटी कानपूर ने आज जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपने रोल नंबर और मोबाईल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

इसे ध्यान में रखते हुए आज हम जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट, रिजल्ट चेक करने का तरीके और टोपर लिस्ट आदि जैसी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। आपको बस यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा। 

JEE Advanced 2025 Result Overview 

EventDetails
Exam NameJEE Advanced 2025
Conducting BodyIIT Kanpur
Result Declaration Date & TimeJune 2, 2025 at 6:00 AM
Result ModeOnline
Official Websitejeeadv.ac.in
Counselling BodyJoSAA (Joint Seat Allocation Authority)
JoSAA Counselling Start DateJune 3, 2025
Admission ToIITs, NITs, IIITs, and GFTIs
JoSAA Official Websitejosaa.nic.in

JEE Advanced 2025 Result OUT

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT के JEE Advanced 2025 का रिजल्ट 2 जून 2025 को सुबह 6 बजे जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आसानी से जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस रिजल्ट में उम्मीदवार की रैंक, प्राप्त अंक और क्वालिफाई स्टेटस आदि जैसी जानकारी दी जाती है। आपको यह भी बता दें कि अब छात्रों के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।

How to Check JEE Advanced 2025 Result

भले ही JEE Advanced 2025 Result को चेक करना काफी आसान और सरल है। पर फिर भी कुछ छात्रों को यह रिजल्ट चेक करने के तरीके के बारे में नहीं पता। अगर आप भी ऐसे  ही छात्र हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. अपने ब्राउज़र में सबसे पहले JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. होमपेज पर JEE Advanced 2025 Result के लिंक पर क्लिक करिये। 
  3. एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा। इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें। 
  4. सही सही जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक कीजिये। 
  5. क्लिक करने के तुरंत बाद JEE Advanced 2025 Result आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। 
  6. आप इसे पीडीऍफ़ फाइल के रूप में भी अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। 

JEE Advanced 2025 Result Direct Website Link

देखिए उम्मीदवारों को अपना JEE Advanced 2025 Result देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आजकल कई सारी फर्जी वेबसाइटें भी आ चुकी हैं जिनसे उम्मीदवारों को बचना चाहिए। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

JEE Advanced 2025 Result Direct Website Linkhttps://jeeadv.ac.in 

JEE Advanced 2025 Topper List 

भारत के लाखों छात्रों ने JEE Advanced 2025 की परीक्षा को दिया जिसमें से कुछ चुनिंदा लोग ही बेहतरीन प्रदर्शन करके टॉप रैंक हासिल कर पाए हैं। नीचे इस परीक्षा के टॉपर की जानकारी दी गई है:

लिंगसीआरएल रैंकनामकुल अंक (360 में से)जोन
पुरुष1रजित गुप्ता332IIT दिल्ली
महिला16देवदत्ता माझी312IIT खड़गपुर

यह भी पढ़ें – BPSC 71st CCE Recruitment 2025 OUT: Apply Online for 1250 Posts – Eligibility, Syllabus, Exam Date & More!

JEE Advanced 2025 Result Cutoff 

रिजल्ट जारी होने के साथ साथ JEE Advanced 2025 Result की कटऑफ को भी साथ में जारी कर दिया है। इस कटऑफ से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन-से छात्र काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। आईए इस कटऑफ के बारे में अच्छे से जानते हैं:

रैंक लिस्टप्रत्येक विषय में न्यूनतम प्रतिशतकुल न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य रैंक सूची (CRL)5.83%20.56%
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची5.25%18.50%
सामान्य-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची5.25%18.50%
एससी रैंक सूची2.92%10.28%
एसटी रैंक सूची2.92%10.28%
कॉमन-PwD रैंक सूची (CRL-PwD)2.92%10.28%
ओबीसी-एनसीएल-PwD रैंक सूची2.92%10.28%
ईडब्ल्यूएस-PwD रैंक सूची2.92%10.28%
एससी-PwD रैंक सूची2.92%10.28%
एसटी-PwD रैंक सूची2.92%10.28%
प्रिपरेटरी कोर्स (PC) रैंक सूची1.46%5.14%

JEE Advanced 2025 Result – JoSAA Counselling Date

इवेंट / चरणतारीखें
JoSAA 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू3 जून से 12 जून 2025
मॉक सीट अलॉटमेंट-1 (8 जून तक की च्वॉइस के आधार पर)9 जून 2025
मॉक सीट अलॉटमेंट-2 (10 जून तक की च्वॉइस के आधार पर)11 जून 2025
डेटा सत्यापन, वैलिडेशन और सीट की पुष्टि13 जून 2025
राउंड 1 – सीट अलॉटमेंट14 जून 2025
राउंड 1 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान14 जून से 18 जून 2025
राउंड 1 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि18 जून 2025
राउंड 2 – सीट अलॉटमेंट21 जून 2025
राउंड 2 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान21 जून से 25 जून 2025
राउंड 2 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि25 जून 2025
राउंड 3 – सीट अलॉटमेंट28 जून 2025
राउंड 3 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान28 जून से 2 जुलाई 2025
राउंड 3 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि2 जुलाई 2025
राउंड 4 – सीट अलॉटमेंट4 जुलाई 2025
राउंड 4 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान4 जुलाई से 8 जुलाई 2025
राउंड 4 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि8 जुलाई 2025
राउंड 5 – सीट अलॉटमेंट10 जुलाई 2025
राउंड 5 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान10 जुलाई से 14 जुलाई 2025
राउंड 5 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि14 जुलाई 2025
राउंड 6 (IIT के लिए अंतिम राउंड) – सीट अलॉटमेंट16 जुलाई 2025
राउंड 6 – ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ अपलोड व शुल्क भुगतान16 जुलाई से 21 जुलाई 2025
राउंड 6 – शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
NIT+ सिस्टम के लिए सीट विड्रॉल की प्रक्रिया और क्वेरी रिस्पॉन्स (राउंड 6) शुरू16 जुलाई से 22 जुलाई 2025
आंशिक प्रवेश शुल्क (PAF) का ऑनलाइन भुगतान23 जुलाई से 27 जुलाई 2025
समयसीमा से पहले PAF भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान28 जुलाई 2025
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment