SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Out – Apply Online for Junior Engineer Posts, Check Eligibility, Vacancies, and Exam Dates

SSC Junior Engineer Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 – जो युवा इंजीनियरिंग की सरकारी नौकरी के लिए तलाश कर रहे थे, उनका इंतज़ार अब ख़तम होने वाला है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियरिंग भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया है। 

इस भर्ती के अंतर्गत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग व कॉन्ट्रैक्ट जैसे क्षेत्रों में सरकार के विभिन्न क्षेत्रों के मंत्रालयों और विभागों के पदों को भरा जाएगा। आईए जानते हैं कि किस तरह से आप इन पदों के लिए आप आवेदन कर सकेंगे और इस भर्ती के बारे में कुछ अन्य जानकारियां। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Overview

ParticularsDetails
Exam NameSSC Junior Engineer (JE) Recruitment 2025
Conducting AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
Posts OfferedJunior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical, Quantity Surveying)
Application ModeOnline
Selection ProcessPaper 1, Paper 2, Document Verification
Job LocationAcross India
Pay ScaleRs. 35,400 – Rs. 1,12,400 (Level-6)
Official Websitehttps://ssc.gov.in

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Notification 

कर्मचारी चयन आयोग यानिकि SSC द्वारा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए 30 जून 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के द्वारा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एवं कॉन्ट्रैक्ट जैसे कुल 1340 पदों को भरा जाने वाला है। यह नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले एक बार इस नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लीजिए। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Vacancy Details 

क्रम संख्यासंगठन का नामपद और शाखारिक्तियां
1सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation)जूनियर इंजीनियर (सिविल)1340
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
2ब्रह्मपुत्र बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालयजूनियर इंजीनियर (सिविल)
3केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission)जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
4केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
5केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान स्टेशनजूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
6डीजीक्यूए-नेवल, रक्षा मंत्रालयजूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
7फरक्का बैराज परियोजना, जल शक्ति मंत्रालयजूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
8मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES)जूनियर इंजीनियर (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
9राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO)जूनियर इंजीनियर (सिविल)

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Eligibility Criteria & Age Limit

Education Qualification

संगठन / विभाग का नामपदन्यूनतम शैक्षिक योग्यता
सीमा सड़क संगठन (BRO) (केवल पुरुष उम्मीदवार)JE (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री + 2 साल का कार्य अनुभव
सीमा सड़क संगठन (BRO) (केवल पुरुष उम्मीदवार)JE (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा या डिग्री + 2 साल का कार्य अनुभव
CPWDJE (सिविल/इलेक्ट्रिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा
केंद्रीय जल आयोग (CWC)JE (सिविल/मैकेनिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा या डिग्री
फरक्का बैराज परियोजनाJE (सिविल/इलेक्ट्रिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा
MES (मिलिट्री इंजीनियर सर्विस)JE (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा या डिग्री + 2 साल का कार्य अनुभव
DGQA नेवलJE (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा
NTROJE (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ब्रह्मपुत्र बोर्डJE (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान स्टेशनJE (सिविल/इलेक्ट्रिकल)संबंधित शाखा में डिप्लोमा

Age Limit

संगठन / विभागअधिकतम आयु सीमा
सीमा सड़क संगठन (BRO)32 वर्ष
CPWD32 वर्ष
अन्य सभी विभाग30 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार छूट:

श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
दिव्यांग (PwD)10 वर्ष
PwD + OBC13 वर्ष
PwD + SC/ST15 वर्ष
पूर्व सैनिक (ESM)सैन्य सेवा की अवधि के अनुसार अधिकतम 3 वर्ष
शत्रु क्षेत्र में कार्यरत व विकलांग हुए डिफेंस कर्मीसामान्य / OBC – 3 वर्ष, SC/ST – 8 वर्ष

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 Application Process 

एसएससी जूनियर इंजीनियरिंग के पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आसान प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस आवेदन प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी निम्न दी गई है:

  1. आपने सबसे पहले तो SSC की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। 
  2. यहां पर होमपेज में Apply के बटन पर क्लिक कर दें। 
  3. आपको अब Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) Examination,2025 का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही आपको Apply का बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  4. अब अगर आपने इस पोर्टल पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो नया अकाउंट बना लीजिए। 
  5. अकाउंट बनाने के बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो एक आवेदन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा। 
  6. इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही तरीके से दर्ज कीजिए। 
  7. कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर दें। 
  8. अपनी श्रेणी के अनुसार अब आपको शुल्क का भुगतान करना है। 
  9. सफल भुगतान के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – RRB Technician Vacancy 2025 Out for 6238 Posts – Grade 1 & 3 Online Form, Eligibility, Salary, Last Date!

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Application Fees 

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य (General)₹100/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹100/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC / ST)शुल्क माफ
महिला उम्मीदवारशुल्क माफ
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)शुल्क माफ
दिव्यांग (PwD)शुल्क माफ

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Important Dates 

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि30 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि22 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म सुधार तिथि26 जुलाई से 28 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि (पेपर-1)27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले
परिणाम तिथिजल्द अपडेट की जाएगी
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!