BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Apply for 7279 Posts | Class 1-8 Vacancies, Eligibility, Fees, Apply Now

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 – बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आ चूका है। क्योंकि बीपीएससी ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत स्पेशल स्कूल टीचर के पदों के लिए 7279 वैकेंसी की घोषणा कर दी है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों के साथ अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम बीपीएससी स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट 2025 के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Notification

माजरा दरअसल यह है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विशेष विद्यालय शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अनुसार कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए स्पेशल स्कूलों के शिक्षकों के लिए 7079 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5334 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Overview 

Organization NameBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameSpecial School Teacher (Class 1-5, 6-8)
Total Vacancies7279 Posts
Application ModeOnline
Admit CardAvailable Soon
Selection ProcessWritten Exam (BSSTET) + Document Verification
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in

Bihar Special School Teacher Vacancy 2025 

विशेष विद्यालय शिक्षक (कक्षा 1 से 5)

वर्गपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)2264
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)499
पिछड़ा वर्ग (BC)639
अति पिछड़ा वर्ग (EBC)1021
अनुसूचित जाति (SC)862
अनुसूचित जनजाति (ST)112
पिछड़ा वर्ग महिला (BC Female)137
कुल
5334

विशेष विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6 से 8)

वर्गपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)842
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)112
पिछड़ा वर्ग (BC)160
अति पिछड़ा वर्ग (EBC)382
अनुसूचित जाति (SC)232
अनुसूचित जनजाति (ST)06
पिछड़ा वर्ग महिला (BC Female)11
कुल1745

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Education Qualification & Age Limit

Education Qualification

कक्षा 1 से 5 के लिए:

  • (10+2) क्लास में उम्मीदवार कम से कम 50% के साथ पास होना चाहिए। 
  • साथ ही 2 वर्षीय विशेष डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed Special Education) या समकक्ष कोर्स होना चाहिए।
  • BSSTET Paper I परीक्षा में पास होना भी जरूरी है। 
  • उम्मीदवार के पास RCI से जारी CRR नंबर होना चाहिए। 

कक्षा 6 से 8 के लिए

  • उम्मीदवार के पास कोई भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% अंक हों। 
  • साथ ही B.Ed Special Education डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार BSSTET Paper II परीक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास RCI से जारी CRR नंबर होना चाहिए।

Age Limit

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष) (UR-Male)18 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला) (UR-Female)18 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति / जनजाति18 वर्ष42 वर्ष
विकलांग उम्मीदवार18 वर्ष47 वर्ष तक (श्रेणी के अनुसार छूट)

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Application Process

  1. सर्वप्रथम BPSC की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  2. अब BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 वाले लिंक पर क्लिक कीजिए। 
  3. आपके सामने एक नोटिफिकेशन जिसे आप ध्यान से पढ़ सकते हैं। इसमें देखें कि आप इस पद के लिए योग्य हैं भी या नहीं। 
  4. अगर आप योग्य हैं और सभी पात्रता मानदंड शर्तों को पूरा करते हैं तो Apply Online पर क्लिक करें। 
  5. अगले स्टेप में आपको इस पोर्टल पर अपना नया अकाउंट बनाना है। 
  6. अब पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें। 
  7. कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी स्कैन करके अपलोड कर दीजिए। 
  8. अपनी श्रेणी के हिसाब से अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  9. भुगतान सफल होते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – SSC Junior Engineer Recruitment 2025 Out – Apply Online for Junior Engineer Posts, Check Eligibility, Vacancies, and Exam Dates

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणीशुल्क (₹)
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹750
अन्य राज्य के उम्मीदवार₹750
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)₹200
सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार₹200
शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवार₹200
भुगतान का माध्यमऑनलाइन: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / चालान

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Important Dates

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि02 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथिजल्द जारी होगा
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!