Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: 2500 Vacancies, Apply Online, Eligibility, Salary, and State-Wise Posts

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 – बदलते दौर में जिस तरह से लोग बैंकिंग का इस्तेमाल करने लगे हैं, उसी तेज़ी के साथ इस क्षेत्र में और कर्मचारियों की जरूरत भी पड़ने लगी है। इसे देखते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने देश के 18 राज्यों के लिए 2500 लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए घोषणा कर दी है। 

अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में अनुभव रखते हैं तो यह भर्ती आपके करियर का एक सुनहरी अवसर साबित हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुए हम आपको इस भर्ती की वैकेंसी डिटेल, पात्रता मानदंड शर्तें, जरूरी दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया आदि की सारी जानकारी देने जा रहे हैं। 

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Overview

OrganizationBank of Baroda (BOB)
Post NameLocal Bank Officer (LBO)
Total Vacancies2500
Advertisement No.BOB/HRM/REC/ADVT/2025/05
Application ModeOnline
Application Dates4th July to 24th July 2025
QualificationGraduation in any discipline
Probation Period12 months
Official Websitewww.bankofbaroda.in

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Notification 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस साल के लिए स्थानीय बैंक अधिकारी यानिकि Local Bank Officer के 2500 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की है। यह भर्ती भारत के 18 राज्यों में की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आधिकारिक नोटिफिकेशन में भर्ती संबंधित सारी जानकारी विस्तार से दी गई है। 

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Vacancy Details

राज्य का नामअनारक्षित (UR)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)कुल पद
गोवा070201040115
गुजरात470174873131161160
जम्मू और कश्मीर0601020110
कर्नाटक184673312145450
केरल220703130550
महाराष्ट्र199723613048485
ओडिशा250904160660
पंजाब220703130550
सिक्किम0303
तमिलनाडु250904160660
पश्चिम बंगाल220703130550
अरुणाचल प्रदेश050106
असम280904170664
मणिपुर0701030112
मेघालय05010107
मिज़ोरम030104
नागालैंड05010208
त्रिपुरा050106
कुल10433671786672452500

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Education Qualification & Age Limit

Education Qualification

  • उम्मीदवार की कोई भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की होनी चाहिए। 
  • CA, Cost Accountant, Engineering, या Medical जैसे प्रोफेशनल कोर्स किए हुए उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए किसी Scheduled Commercial Bank या Regional Rural Bank में अधिकारी (Officer) के पद पर।

Age Limit

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सभी उम्मीदवार21 वर्ष30 वर्ष

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Application Process

  1. सर्वप्रथम Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कीजिए। 
  2. यहां पर होमपेज में Careers के सेक्शन में जाएं और Current Opportunities के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  3. इसमें आपको Recruitment of Local Bank Officer (LBO) के विज्ञापन के आगे Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  4. अब New Registration पर क्लिक करके पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन पूरी करें। 
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी को अच्छे से दर्ज करें। 
  6. कुछ जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड कर दीजिए। 
  7. अपनी श्रेणी के हिसाब से शुल्क का भुगतान करें। 
  8. भुगतान सफल होने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ेंBPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Apply for 7279 Posts | Class 1-8 Vacancies, Eligibility, Fees, Apply Now

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणी (Category)आवेदन शुल्क (Fees)
सामान्य / EWS / OBC उम्मीदवार₹850/- (GST सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क
SC / ST / PWD / पूर्व सैनिक / सभी महिलाएं₹175/- (GST सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Exam Pattern

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
अंग्रेज़ी भाषा (English Language)303030 मिनट
बैंकिंग ज्ञान (Banking Knowledge)303030 मिनट
सामान्य / आर्थिक जागरूकता (General/Eco. Awareness)303030 मिनट
तर्कशक्ति और गणितीय योग्यता (Reasoning & Quant.)303030 मिनट
कुल120120120 मिनट (2 घंटे)

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Pay Scale

इस भर्ती के अंतर्गत जो उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें हर महीने ₹48,480/- रुपये की बेसिक सैलरी दी जाने वाली है जिसके साथ ही साथ उन्हें DA (महंगाई भत्ता), HRA (मकान किराया भत्ता), ट्रांसपोर्ट भत्ता और दूसरे फायदे भी मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सैलरी धीरे धीरे ₹85,920/- रुपये प्रति माह तक जा सकती है।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Local Language

राज्य (State)स्थानीय भाषा (Local Language)
गोवाकोंकणी
गुजरातगुजराती
जम्मू और कश्मीरउर्दू, हिंदी
कर्नाटककन्नड़
केरलमलयालम
महाराष्ट्रमराठी
ओडिशाउड़िया
पंजाबपंजाबी
सिक्किमनेपाली, बांग्ला
तमिलनाडुतमिल
पश्चिम बंगालबांग्ला
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुराअसमी, बोडो, मणिपुरी, खासी, गारो, मिज़ो, कोकबोरोक

Bank of Baroda LBO Local Bank Officer Recruitment 2025 Selection Process

  1. ऑनलाइन परीक्षा
  2. स्थानीय भाषा की परीक्षा (LPT)
  3. मनोवैज्ञानिक टेस्ट (Psychometric Test)
  4. ग्रुप डिस्कशन (समूह चर्चा)
  5. इंटरव्यू (साक्षात्कार)

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Important Dates

कार्यक्रम (Event)तिथि (Date)
आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि3 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ4 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि8 अगस्त 2025
ऑनलाइन परीक्षा की तिथिजल्द सूचित की जाएगी
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!