BHEL Artisan Recruitment 2025: 515 Vacancies Announced – Apply Online, Salary ₹65,000, 10th Pass Eligible!

BHEL Artisan Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BHEL Artisan Recruitment 2025 – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने हाल ही में इस साल के लिए विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और फाउंड्रीमैन जैसे कई सारे पद शामिल हैं। 

इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को कंपनी की अलग-अलग यूनिट्स में काम करने का मौका मिलेगा। तो आप भी अगर BHEL में आर्टिजन पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यह भर्ती संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं। 

BHEL Artisan Recruitment 2025 Overview

Recruitment NameBHEL Artisan Recruitment 2025
Conducting BodyBharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
PostsFitter, Welder, Turner, Machinist, Electrician, Electronics Mechanic, Foundryman
Total Vacancies515
Application ModeOnline
Notification Release Date7th July 2025 (Short Notification)
Apply Start Date16th July 2025
Last Date to ApplyTo be announced
Official Websitewww.careers.bhel.in

BHEL Artisan Recruitment 2025 Notification Out

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानिकि BHEL के द्वारा 7 जुलाई 2025 को आर्टिजन ग्रेड-IV पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और फाउंड्रीमैन जैसे तकनीकी पदों पर कुल 515 रिक्तियाँ निकाली गई हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी 16 जुलाई 2025 को आने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी। 

BHEL Artisan Vacancy 2025 Details

यूनिट का नामफिटरवेल्डरटर्नरमशीनिस्टइलेक्ट्रिशियनइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकफाउंड्रीमैन
HPVP1735131020
HERP22101068
EDN5
FSIP53510
HEEP13107
CFFP3036191
HPEP162020
HEP101620
TP316
HPBP12302156184
कुल पद176975110465184

BHEL Artisan Recruitment 2025 Education Qualification & Age Limit

Education Qualification

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से एनटीसी (National Trade Certificate) और एनएसी (National Apprenticeship Certificate) होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम अंक आवश्यकताएँ:
    • सामान्य और ओबीसी वर्ग: NTC और NAC दोनों में 60% अंक अनिवार्य
    • SC/ST वर्ग: NTC और NAC दोनों में 55% अंक अनिवार्य

Age Limit

वर्गअधिकतम आयु सीमा
सामान्य / ईडब्ल्यूएस (GEN/EWS)27 वर्ष
ओबीसी (NCL)30 वर्ष
अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST)32 वर्ष
पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिकशासन के नियमों के अनुसार

नोट – जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित कार्य अनुभव है, उन्हें अधिकतम 7 वर्ष तक की अतिरिक्त आयु छूट मिल सकती है।

BHEL Artisan Recruitment 2025 Application Process

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को BHEL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी। 
  2. वेबसाइट पर Artisan Recruitment 2025 के लिंक को ढूंढें और उसपर क्लिक करें। 
  3. अगले पेज पर Apply Online के बटन पर क्लिक कर दें। 
  4. अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। 
  5. अब आपको एसएमएस के माध्यम से यूजरनाम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें। 
  6. इसके बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म उपलब्ध होगा। इसमें मांगी गई सारी जानकारी को सही तरीके से दर्ज कीजिए। 
  7. कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें। 
  8. अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिए। 
  9. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – Indian Navy Agniveer MR Musician Recruitment 2025: Apply Online for Music Entry 02/2025, Check Eligibility, Salary & Full Process

BHEL Artisan Recruitment 2025 Pay Scale

BHEL में चुने गए ग्रेड-IV कर्मचारियों को ₹29,500 से लेकर ₹65,000 तक का मासिक वेतन मिलने वाला है। यह वेतनमान BHEL की कंपनी नीति के अनुसार तय किया गया है। कर्मचारी को शुरुआत में एक Temporary Employee के रूप में नियुक्त किया जाएगा लेकिन एक वर्ष पूरा कर लेने के बाद प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति को स्थायी किया जा सकता है। बता दें कि इस दौरान कर्मचारी को तय वेतन के साथ विभिन्न भत्ते जैसे कि महंगाई भत्ता (DA), HRA, और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

BHEL Artisan Recruitment 2025 Important Dates

घटना का नामतिथि
शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि7 जुलाई 2025
विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि16 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि16 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द घोषित की जाएगी
परीक्षा तिथि (CBT)सितंबर 2025 के मध्य
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!