BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: Apply Online for 498 Posts, Check Eligibility, Salary & Exam Details!

Bihar BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 – बिहार स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सेवा आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी वैकेंसी निकाल दी है जो नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। इस भर्ती के द्वारा राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

यह भर्ती प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है जोकि 1 अगस्त 2025 तक चलने वाली है। इस आर्टिकल में हम बीटीएससी नर्सिंग ट्यूटर वैकेंसी की पात्रता, आयु सीमा, शुल्क, वेतनमान और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। 

Bihar BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Overview 

Recruitment BoardBihar Technical Service Commission (BTSC)
Post NameNursing Tutor
Total Vacancies498
Advt. No.24/2025
Application ModeOnline
Application Start Date4th July 2025
Last Date to Apply1st August 2025 (11:55 PM)
Job LocationBihar
Official Websitehttps://btsc.bihar.gov.in

Bihar BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Notification 

बिहार बीटीएससी ट्यूटर नर्सिंग भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विज्ञापन संख्या 24/2025 के अनुसार पब्लिश किया गया है जिसमें कुल 498 पदों के लिए मांग की गई है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Bihar BTSC Nursing Tutor Vacancy 2025

श्रेणी (Category)कुल पद (Total Posts)महिलाओं के लिए आरक्षित पद (Reserved for Women)
सामान्य (UR)20371
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)4616
अनुसूचित जाति (SC)7928
अनुसूचित जनजाति (ST)0502
पिछड़ा वर्ग (OBC)9232
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)6021
पिछड़ा वर्ग महिला (OBC Female)1300
कुल498170

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Education Qualification & Age Limit

Education Qualification

  • एम.एससी नर्सिंग (M.Sc. Nursing)
  • बी.एससी नर्सिंग (Basic / Post Basic B.Sc. Nursing)
  • नर्सिंग शिक्षा और प्रशासन में डिप्लोमा (D.N.E.A.)
  • इन सब के अलावा उम्मीदवार को कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है। 

Age Limit

श्रेणी (Category)न्यूनतम आयुअधिकतम आयु सीमा
सामान्य वर्ग (पुरुष/महिला)18 वर्ष37 वर्ष
महिला (सामान्य वर्ग)18 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति18 वर्ष42 वर्ष

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Application Process

  1. अपने ब्राउज़र में सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें। 
  2. यह वेबसाइट के What’s New सेक्शन में Advertisement for Regular Appointment to the post of Tutor (Nursing) के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  3. अब आपको Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  4. Register Now के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  5. इसमें मांगी गई सारी जानकारी सही सही दर्ज करें। 
  6. आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके दिए गए मोबाईल पर यूजरनाम और पासवर्ड आपको मिलेगा। 
  7. पोर्टल पर लॉगिन करें और अन्य जानकारी को दर्ज करें।  
  8. कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर दीजिए। 
  9. श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ेंBank of Baroda LBO Recruitment 2025: 2500 Vacancies, Apply Online, Eligibility, Salary, and State-Wise Posts

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणी (Category)आवेदन शुल्क (Fees)
सामान्य / ओबीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार₹600/-
अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवार₹600/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग / महिला (बिहार निवासी)₹150/-

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Exam Pattern

विवरण (Detail)जानकारी (Information)
परीक्षा का मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT)
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ)
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
कुल अंक100 अंक
प्रत्येक सही उत्तर पर अंक1 अंक
नकारात्मक अंकन (Negative Marking)0.25 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Selection Process

चरण (चयन का तरीका)कुल अंक (Maximum Marks)
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)75 अंक
कार्य अनुभव (हर पूर्ण वर्ष पर 5 अंक, अधिकतम 25)25 अंक
कुल100 अंक

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Pay Scale

BTSC नर्सिंग ट्यूटर के Pay Scale की बात करें तो इस भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान मिलने वाला है। यह वेतनमान ₹47,600/- से ₹1,51,100/- प्रतिमाह तय किया गया है। इतना ही नहीं, साथ ही उम्मीदवार को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) सहित अन्य भत्ते भी मिलने वाले हैं। 

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025 Important Dates

घटना (Event)तिथि (Date)
अधिसूचना जारी होने की तिथि4 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू4 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक)
परीक्षा तिथिजल्द सूचित की जाएगी
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!