IAF Group C Recruitment 2025: 153 Vacancies Out – Apply Now for 10th, 12th, ITI & Diploma Holders Without Any Fees!

IAF Group C Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAF Group C Recruitment 2025 – भारतीय वायु सेना के द्वारा ग्रुप C पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान कर दिया गया है जो 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा पास युवाओं के लिए है। यह भर्ती में कुल 153 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, स्टोर कीपर, कुक, हाउसकीपिंग स्टाफ जैसे कई पद शामिल होंगे। 

अगर आप भी भारतीय वायु सेना में शामिल होकर एक बढ़िया और स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको आईएएफ ग्रुप सी रिक्रूटमेंट संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ें। 

IAF Group C Recruitment 2025 Overview

DetailsInformation
Recruitment AuthorityIndian Air Force (IAF)
Recruitment NameIAF Group C Recruitment 2025
Total Vacancies153 Posts
Application ModeOffline
Selection ProcessWritten Test + Skill Test
Application Fee₹0 (No Fee)
Official Websiteindianairforce.nic.in

Indian Air Force IAF Group C Recruitment 2025 Notification 

भारतीय वायु सेना यानिकि Indian Air Force ने आधिकारिक रूप से ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए IAF Group C Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 14 मई 2025 को जारी हुए इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में कुल 153 नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आईऐएफ ग्रुप सी रिक्रूटमेंट के लिए 8 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

IAF Group C Recruitment 2025 Vacancy Details 

हमने पहले ही समझ लिया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 153 पदों पर नियुक्तियां होंगी। लेकिन यह नियुक्तियां कई सारे पदों के लिए हैं। नीचे दिए गए टेबल के द्वारा आप विस्तार से IAF Group C Recruitment की Vacancy Details के बारे जान सकते हैं:

पद का नामकुल पदों की संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)14
हिंदी टाइपिस्ट02
स्टोर कीपर16
कुक (OG)12
कारपेंटर (Skilled)03
पेंटर (Skilled)03
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)53
मैस स्टाफ07
हाउसकीपिंग स्टाफ31
लॉन्ड्रीमैन03
वल्कनाइज़र01
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (OG)08
कुल153

IAF Group C Recruitment 2025 Age Limit & Education Qualifications 

Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 25 वर्ष
  • आयु में छूट:
    • अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए: 5 वर्ष की छूट
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए: 3 वर्ष की छूट
    • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 10 वर्ष तक की छूट

Education Qualifications

पद का नामयोग्यता
LDC / हिंदी टाइपिस्ट / स्टोर कीपर12वीं पास + टाइपिंग स्पीड
कुक / लॉन्ड्रीमैन / मैस स्टाफ10वीं पास + संबंधित ट्रेड का अनुभव
कारपेंटर / पेंटर (Skilled)10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र
MTS / हाउसकीपिंग स्टाफ10वीं पास
ड्राइवर (CMTD)10वीं पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस + अनुभव
वल्कनाइज़र10वीं पास + संबंधित कार्य का अनुभव

Indian Air Force IAF Group C Recruitment 2025 Application Process

दरअसल भारतीय वायुसेना ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी है। यानिकि आपको इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले IAF की आधिकारिक वेबसाइट पर Recruitment के सेक्शन में जाएं और IAF Group C Recruitment 2025 Notification PDF को डाउनलोड करें। 
  2. इस नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें और अपनी योग्यता को चेक करें। 
  3. नोटिफिकेशन में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन फॉर्म को भरें। 
  4. इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज़ अटैच कर दीजिए। 
  5. अच्छे से फॉर्म भर जाने के बाद इसे लिफाफे में डालकर इसके ऊपर स्पष्ट रूप से Application for the post of ______ in Group C लिखें। 
  6. अब यह आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित IAF स्टेशन के पते पर भेजें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले यानी 08 जून 2025 तक पहुंच जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – UPSSSC PET 2025 Notification Out: Check How to Apply Online, Eligibility, Fees, Dates & More

IAF Group C Recruitment 2025 Fees 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IAF Group C Recruitment 2025 के अनुसार आवेदन के लिए किसी तरह के शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यानिकि आप बिना किसी आवेदन शुल्क के ही इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सभी उम्मीदवार बिना कोई आर्थिक बोझ के यह नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। 

Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!