Skip to content
  • Home
  • Admit Card
  • Latest Notification
  • Latest Jobs
  • Home
  • Admit Card
  • Latest Notification
  • Latest Jobs

OPSC Admit Card 2025 OUT for 5248 Medical Officer Posts – Download Now @www.opsc.gov.in Before Exam Date!

OPSC Admit Card 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने इस साल की मेडिकल ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर OPSC Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। इस भर्ती से कुल 5,248 पदों को भरा जाने वाला है जिसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

Table of Contents

Toggle
  • OPSC Admit Card 2025 Overview
  • OPSC Admit Card 2025 Released 
  • How to Download OPSC Admit Card 2025
  • OPSC Admit Card 2025 Direct Website Link
  • Details Mentioned on OPSC Medical Officer Hall Ticket 2025
  • OPSC Medical Officer Exam 2025: Important Instructions for Candidates

इसे देखते हुए आज हम आपको ओपीएससी एडमिट कार्ड 2025 से संबंधित सारी जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि आप इस एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए यह आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहें। 

OPSC Admit Card 2025 Overview

Exam NameOPSC Medical Officer Recruitment Exam 2025
Conducting BodyOdisha Public Service Commission (OPSC)
Post NameMedical Officer (Advt. No. 09 of 2024-25)
Total Vacancies5,248
Exam ModeOffline (OMR-based)
Official Websitewww.opsc.gov.in

OPSC Admit Card 2025 Released 

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने OPSC Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में इस एडमिट कार्ड को लेकर जाना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

How to Download OPSC Admit Card 2025

उम्मीदवार को अपना ओपीएससी एडमिट कार्ड 2025 प्राप्त करने के लिए इसे ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। आयोग ने इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया को सरल और सीधा रखा है, जिसके बारे में जानकारी यह रही:

  1. आपने सबसे पहले तो OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  2. यहां पर होमपेज में से Candidate’s Corner के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. इसमें आपको Download Admission Certificate के विकल्प को चुनना है। 
  4. आपको अब Medical Officer (Advt. No. 09 of 2024-25) के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 
  6. इसमें अपना यूज़रनेम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, और पासवर्ड या OTP दर्ज करके लॉगिन कर लें। 
  7. लॉगिन करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। 
  8. आप इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। 

OPSC Admit Card 2025 Direct Website Link

आयोग ने उम्मीदवारों की आसानी के लिए OPSC Admit Card 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। लेकिन कई सारे उम्मीदवारों को कम जानकारी होने की वजह से इसकी आधिकारिक वेबसाइट के बारे में नहीं पता। ऐसे में आप इस OPSC Admit Card 2025 Direct Link पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

OPSC Admit Card 2025 Direct Website LinkClick Here 

Details Mentioned on OPSC Medical Officer Hall Ticket 2025

उम्मीदवार अपना ओपीएससी मेडिकल अफसर हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करते ही उसपर दी गई जानकारी को अच्छे से देख लें। ताकि अगर कोई गलती होती भी है तो समय रहते उसे ठीक करवाया जा सके। तो आईए जानते हैं कि ओपीएससी एडमिट कार्ड पर कौन कौन सी जानकारी होती है:

  • उम्मीदवार का पूरा नाम
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश
  • उम्मीदवार की श्रेणी (Category)
  • हस्ताक्षर (यदि शामिल हो)

यह भी पढ़ें – SSC Selection Post Phase 13 Recruitment 2025: 2423 Vacancies – Apply Now for 10th, 12th & Graduate Level Posts!

OPSC Medical Officer Exam 2025: Important Instructions for Candidates

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि परीक्षा भी अच्छे से जाए और आपको किसी तरह की परेशानी भी ना हो। इसीलिए अब हम आपको इस परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में बताने जा रहे हैं:

  • उम्मीदवार को अपने साथ OPSC Admit Card 2025 लेकर जाना अनिवार्य है। 
  • एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट आदि साथ में जरूर रखें। 
  • समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचें ताकि बाद में कोई समस्या ना हो। 
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
  • OMR शीट पर निर्देशों के अनुसार ही उत्तर भरें।
  • शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ परीक्षा में शामिल हों।

Related Posts >>

SSC CHSL Vacancy 2025

SSC CHSL Vacancy 2025 Out for 3131 Posts – Apply Now for LDC, JSA, DEO & More | 12th Pass Govt Job Alert!

JPSC Project Manager Recruitment 2025

JPSC Project Manager Recruitment 2025 Out – Apply Online for ₹34,800 Salary Govt Jobs, B.Tech & Graduates Eligible!

MP Anganwadi Recruitment 2025

MP Anganwadi Recruitment 2025: Apply Online for 19,503 Vacancies – 12th Pass Females Can Now Get Govt Job in MP!

Bathinda Court Clerk Recruitment 2025

Bathinda Court Clerk Recruitment 2025: Apply for 38 Posts – No Exam Fee, 12th + Typing Required!

Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment Cancel reply

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • Terms & Conditions
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • Terms & Conditions