PM Kisan 20th Installment 2025: Date, Status Check, Beneficiary List & Registration Guide

PM Kisan 20th Installment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan 20th Installment – हम सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक लाभकारी योजना है जिसका लाभ देश के अनेकों छोटे और सीमांत किसानों को मिल रहा है। समय समय पर सरकार किसानों के बैंक खाते में कुछ आर्थिक सहायता जमा करती है। 

ऐसे में काफी सारे किसान इस दुविधा में हैं कि आखिर PM Kisan 20वीं किस्त कब आएगी। अगर आप भी इस दुविधा में हैं तो चिंता की कोई बात ही नहीं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पीएम किसान 20वीं किस्त के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

PM Kisan 20वीं किस्त कब आएगी?

देखिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानिकि PM-KISAN के द्वारा किसानों के खाते में अभी तक 19 किस्तें जमा की जा चुकी हैं। देशभर के करोड़ों किसानों को अब PM Kisan 20th Installment का बेसब्री से इंतज़ार है। इस किस्त के जून 2025 के महीने में जारी होने की संभावना है।

SectionDetails
Scheme NamePM-KISAN (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi)
Benefit₹6,000/year in 3 installments (₹2,000 each)
20th Installment DateExpected in June 2025
19th InstallmentReleased on 24 Feb 2025
Check Status“Know Your Status” on pmkisan.gov.in
Beneficiary List“Beneficiary List” → Select area → Get Report
e-KYCAadhaar OTP or CSC biometric
New Registration“New Farmer Registration” on the website
Required DocumentsAadhaar, Bank details, Land records
Official Websitepmkisan.gov.in

लेकिन आधिकारिक तौर पर सरकार ने इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है। परंतु पिछली किस्तों से हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह क़िस्त जून से अक्टूबर तक जमा कर दी जाएगी। जैसे ही तारीख तय होगी, इसकी जानकारी pmkisan.gov.in पर या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी।

PM Kisan Beneficiary Status चेक करने का तरीका 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Kisan 20th Installment उन्हीं किसानों के खाते में जमा होगी जो  इसके लिए पात्र हैं। निम्न बताए गए तरीके के साथ आप अपनी पात्रता को देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले तो आपको PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट के होमपेज पर से Farmers Corner के सेक्शन में आ जाएं। 
  3. अब Know Your Status के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  4. अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, और OTP  दर्ज करने हैं। 
  5. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Get Data पर क्लिक कर दें। 
  6. अब आपकी किस्तों की स्थिति, भुगतान की तारीखें, और अगली किस्त की पात्रता स्क्रीन पर दिख जाएगी।

यह भी पढ़ें – WB Result 2025 Check Online: Madhyamik Class 10th Result Declared @ result.wbbsedata.com

PM Kisan Beneficiary List 2025 कैसे देखें?

दरअसल भारत सरकार द्वारा एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसकी मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपके गांव, पंचायत या जिले में किन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत लाभ मिला है। आईए जानते हैं कि इस लिस्ट को कैसे देख सकते हैं;

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना। 
  2. वेबसाइट के “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं और “Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी:
    • राज्य (State)
    • जिला (District)
    • उप-जिला / तहसील (Sub-District)
    • ब्लॉक (Block)
    • ग्राम पंचायत (Village)
  4. सभी जानकारी भरने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें।
  5. आपके चुने गए क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची स्क्रीन पर दिखेगी।
  6. आप सूची को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

New Farmer Registration for PM Kisan Yojana 

अगर आप अब तक पीएम किसान योजना में पंजीकृत नहीं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि आप एक नए आवेदक के रूप में भी पीएम किसान योजना में New Farmer Registration कर सकते हैं और उसका तरीका कुछ इस प्रकार से है:

  1. सर्वप्रथम pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  2. Farmers Corner के सेक्शन में जाकर आपको New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  3. आपके सामने दो विकल्प उपलब्ध होंगे:
    • Rural Farmer Registration (ग्रामीण क्षेत्र के किसान)
    • Urban Farmer Registration (शहरी क्षेत्र के किसान)
  4. अपनी केटेगरी के अनुसार विकल्प चुन लीजिए। 
  5. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें, फिर “Click here to continue” पर क्लिक करें।
  6. अगले पेज पर अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर और बैंक खाता जैसी जानकारी दर्ज करें। 
  7. साथ  ही साथ आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर दें। 
  8. सबमिट करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या (Registration Number) मिलेगी, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

PM Kisan 20th Installment Important Links 

सेवालिंक
PM Kisan वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in
Beneficiary Statusयहां क्लिक करें
e-KYC करेंयहां जाएं
New Farmer Registrationयहां से शुरू करें
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment