PSEB 12th Result 2025 OUT Soon? Check Expected Date, Pass Percentage, and How to Download Marksheet @ pseb.ac.in

PSEB 12th Result 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PSEB 12th Result 2025 – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा फरवरी से मार्च 2025 के बीच कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। अब छात्र और उनके माता-पिता को बेसब्री से रिजल्ट का इंतज़ार है। रिजल्ट लेट होने की वजह से छात्रों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। 

ऐसे में आज हम समझने कि कोशिश करेंगे कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12th रिजल्ट कब आ सकता है और अगर रिजल्ट जारी होता है तो अपने रिजल्ट को कैसे चेक कर सकते हैं। यह सब जानने के लिए आपको यह आर्टिकल शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। 

PSEB 12th Result 2025 Date 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12th की परीक्षाएं फरवरी से लेकर 30 मार्च 2025 तक आयोजित करवाई गई थीं। परीक्षा ख़तम हुए 40 दिन से ऊपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। बोर्ड ने भी अभी तक PSEB 12th Result 2025 के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। 

विवरणजानकारी
परीक्षा बोर्डपंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB), मोहाली
कक्षा12वीं (ह्यूमैनिटीज, साइंस, कॉमर्स)
परीक्षा तिथिफरवरी – मार्च 2025
संभावित रिजल्ट तिथि13 से 15 मई 2025
आधिकारिक वेबसाइटpseb.ac.in

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। इसलिए 13 मई से 15 मई 2025 के बीच कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। यानिकि छात्रों का इंतज़ार बेहद जल्द ख़तम होने वाला है। 

PSEB 12 Result Date Previous Years Trends

अन्य बोर्ड्स की तरह PSEB 12th Result 2025 Date एक सी नहीं रहती। इसकी तारीखों में बदलाव होता रहता है जिसके कई सारे कारण हो सकते हैं। आप नीचे पिछले वर्षों के PSEB 12th Result की तारीखें देख सकते हैं जिससे आप अंदाज़ा लगा सकेंगे कि इस बार कब तक रिजल्ट आ सकता है:

वर्ष (Year)परीक्षा समाप्ति तिथिरिजल्ट जारी तिथि
202430 मार्च24 अप्रैल
202320 मार्च25 मई
202223 अप्रैल28 जून
2021कोविड के कारण रद्द
202024 मार्च21 जुलाई

How to Check PSEB 12th Result 2025

जब छात्रों का PSEB 12th Result 2025 जारी हो जाएगा तो वे आसानी से विभिन्न तरीकों के साथ अपने रिजल्ट को चेक कर पाएंगे। नीचे हम सभी तरीके बारी बारी से बताने जा रहे हैं। छात्र अपनी आसानी के साथ किसी भी तरीके से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं:

Check PSEB 12th Result 2025 from Official Website 

  1. सबसे पहले तो पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 
  2. होमपेज पर से रिजल्ट के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. यहां पर कई कक्षाओं के रिजल्ट लिंक होंगे। इनमें से Senior Secondary (12th) Examination Result 2025 पर क्लिक कर दें। 
  4. अब अगले पेज पर अपने रोल नंबर और जनम तिथि को दर्ज करके सबमिट कर दें। 
  5. सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा। 

Check PSEB 12th Result 2025 from Digilocker 

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है DigiLocker वेबसाइट या ऐप को ओपन करना। 
  2. अगर Digilocker पर आपका अकाउंट नहीं है तो इसमें अकाउंट बनाएं और आधार कार्ड के साथ इसमें वेरिफिकेशन कर लें। 
  3. अब Education के सेक्शन में जाकर Punjab School Education Board (PSEB) को सेलेक्ट करें। 
  4. इसमें आपको Class 12 Marksheet का विकल्प चुनना है। 
  5. रोल नंबर और साल दर्ज करें और Get Document पर क्लिक करें।
  6. रिजल्ट के साथ मार्कशीट आपको प्राप्त हो जाएगी। 

Check PSEB 12th Result 2025 from SMS 

  1. आपने सबसे पहले तो अपना Message ऐप ओपन कर लेना है। 
  2. नया मैसेज टाइप करें: PB12 <स्पेस> रोल नंबर
  3. यह मैसेज को 5676750 पर भेज दें। 
  4. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़ें – BOB Office Assistant Recruitment 2025: 10th Pass? Apply Now for 500 Peon Posts – No Exam Fee for SC/ST!

Last 5 Years’ Pass Percentages for PSEB Class 12

हर साल जब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जब रिजल्ट जारी करता है तो इसके साथ साथ पास प्रतिशत भी जारी करता है। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि पिछले वर्षों में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा। नीचे टेबल में आपको 2019 से लेकर 2023 तक के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है:

वर्षकुल पास प्रतिशत (%)लड़कियों का पास प्रतिशतलड़कों का पास प्रतिशत
202392.47%95.14%90.25%
202296.96%97.78%95.74%
2021 (बिना परीक्षा)96.48%97.44%95.74%
202090.98%94.83%90.99%
201986.41%90.86%82.83%
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment