Rajasthan RBSE 12th Result 2025 OUT at rajresults.nic.in – Check Arts, Commerce & Science Marks Now!

RBSE 12th Result 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतज़ार अब ख़तम हो चूका है। क्योंकि बोर्ड ने आख़िरकार RBSE 12th Result 2025 जारी कर दिया है। छात्र अब राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

लेकिन कई छात्र अपने इस रिजल्ट को चेक करने के तरीके के बारे में नहीं जानते। इसी तरह के छात्रों की सहायता के लिए इस आर्टिकल में हम आपको अपने 12th बोर्ड राजस्थान रिजल्ट चेक करने के तरीके के बारे में सारी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में हमारे साथ आखिर तक बने रहिए। 

RBSE 12th Result 2025 OUT 

माजरा दरअसल यह है कि राजस्थान बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 22 मई 2025 को शाम 5 बजे घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बोर्ड के उच्च अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए से की गई। 

ParticularsDetails
Exam NameRBSE 12th Board Exam 2025
Conducting AuthorityBoard of Secondary Education, Rajasthan (RBSE)
Streams CoveredScience, Commerce, Arts
RBSE 12th Result 2025 Release Date22 May 2025
Result ModeOnline
Official Websitesrajeduboard.rajasthan.gov.in rajresults.nic.in

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, यानिकि तीनों ही स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

How to Check RBSE 12th Result 2025 Step by Step Guide

आज के डिजिटल ज़माने में अपना RBSE 12th Result 2025 चेक करना पहले से काफी ज़्यादा आसान हो चूका है। आप अपने मोबाईल में ही घर बैठे अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। फिर चाहे आपके पास इंटरनेट हो या ना हो। नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके अपना राजस्थान 12th रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 

RBSE 12th Result 2025 Check Online on Official Website

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं। 
  2. वेबसाइट के होमपेज पर RBSE 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक कीजिये। 
  3. अगले पेज पर अपनी स्ट्रीम, यानिकि Science, Commerce या Arts को सेलेक्ट करें। 
  4. साथ ही अपने रोल नंबर को डालें। 
  5. आखिर में Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  6. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

Check Result Without Internet via SMS 

अगर आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो आप बिना इंटरनेट के SMS के ज़रिए से भी अपने राजस्थान 12th रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज टाइप करना है और 5676750 या 56263 पर भेज देना है। यह मैसेज आप कुछ इस तरह से टाइप कर सकते हैं:

  • Arts: टाइप करें RJ12A <space> Roll Number और भेजें 5676750 या 56263 पर
  • Science: टाइप करें RJ12S <space> Roll Number और भेजें
  • Commerce: टाइप करें RJ12C <space> Roll Number और भेजें

Download Digital Marksheet Online via Digilocker 

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है Digilocker की रिजल्ट वाली आधिकारिक वेबसाइट https://results.digilocker.gov.in को ओपन करना। 
  2. इस वेबसाइट के होमपेज पर RBSE Class 12 पर क्लिक करें। 
  3. अब अपना रोल नंबर और अपनी मां का नाम दर्ज करें। 
  4. सही तरीके से जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। 
  5. क्लिक करते ही रिजल्ट की सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी। 

RBSE 12th Result 2025 Direct Link 

हम पहले ही समझ चुके हैं कि RBSE 12th Result 2025 को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट के लिए बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in हैं। आप डायरेक्ट यह लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – SBI PO Mains Result 2025 Out! Check Result PDF, Interview Dates & Next Steps Here

RBSE 12th Result 2025 Grading System

12th छात्रों के ले राजस्थान बोर्ड द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया है जिसके अनुसार छात्रों को अंकों के अनुसार ग्रेड और ग्रेड पॉइंट दिए जाते हैं। इससे यह अंदाज़ा लगाना भी आसान हो जाता है कि छात्र का प्रदर्शन कैसा रहा है। आईए इस ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में जानते हैं:

Marks RangeGradeGrade Point
91–100A110
81–90A29
71–80B18
61–70B27
51–60C16
41–50C25
33–40D4
21–32E1C
00–20E2C
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment