SIB Junior Officer Recruitment 2025 – जो युवा बैंकिंग के सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। वो खुशखबरी ये है कि South Indian Bank ने Junior Officer और Business Promotion Officer के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Table of Contents
Toggleइस आर्टिकल की मदद से हम अच्छे से समझने वाले हैं कि कैसे आप साउथ इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं, इन पदों की संख्या क्या और और भी बहुत सी जानकारी। आपका काम है बस इस आर्टिकल की शुरुआत से लेकर अंत तक हमारे साथ बने रहना।
South Indian Bank SIB Junior Officer Recruitment 2025 Notification
Field | Details |
Recruitment Name | South Indian Bank Junior Officer / BPO Recruitment 2025 |
Bank Name | South Indian Bank Ltd (SIB) |
Post Name | Junior Officer / Business Promotion Officer |
Job Location | Across India |
Selection Process | As per SIB Recruitment Rules |
Apply Mode | Online |
Official Website | www.southindianbank.com/careers |
SIB Junior Officer Recruitment 2025 Notification
दरअसल South Indian Bank यानिकि SIB के द्वारा जूनियर ऑफिसर और बिज़नेस प्रमोशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदक 26 मई 2025 तक इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन में भर्ती की चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, आयु सीमा, वेतनमान आदि की सारी जानकारी दी गई है।
South Indian Bank SIB Junior Officer Recruitment 2025 Vacancy Details
देखिए SIB Junior Officer Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन में इस भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या नहीं बताई गई है। लेकिन आवेदन केवल Junior Officer / Business Promotion Officer पदों के लिए ही आमंत्रित किए गए हैं। आप नीचे टेबल के द्वारा इस भर्ती के बारे में अच्छे से जान सकते हैं:
पद का नाम | योग्यता |
Junior Officer / Business Promotion Officer | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना आवश्यक है। |
SIB Junior Officer Recruitment 2025 Age Limit
आपको जान लेना चाहिए कि SIB Junior Officer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन नोटिफिकेशन में इसकी न्यूनतम आयु नहीं बताई गई है। हालांकि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लोगों को कुछ छूट भी मिलेगी।
South Indian Bank SIB Junior Officer Recruitment 2025 Application Process
साउथ इंडियन बैंक की जॉब प्राप्त करने के लिए आप आसानी से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कम जानकारी होने के कारण काफी सारे लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। ऐसे में आपकी सहायता के लिए हम आपको यह आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं:
- सबसे पहले साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहां पर से आपको Careers के सेक्शन में आ जाना है।
- अब View Current Openings पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recruitment of Business Promotion Officer या फिर Recruitment of Junior Officer पर क्लिक कर दें।
- अब अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज कर दें।
- ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर दीजिए।
- Fees Payment करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – BOB Office Assistant Recruitment 2025: 10th Pass? Apply Now for 500 Peon Posts – No Exam Fee for SC/ST!
SIB Junior Officer Recruitment 2025 Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के हिसाब से कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। SIB Junior Officer Recruitment 2025 Fees के बारे में सारी जानकारी कुछ इस तरह से है:
श्रेणी | आवेदन शुल्क (₹) |
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस | ₹500/- |
एससी / एसटी | ₹200/- |
भुगतान का माध्यम | डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग |
SIB Junior Officer Recruitment 2025 Important Dates
SIB Recruitment की भर्ती नोटिफिकेशन से लेकर इसकी परीक्षा तक कई सारी महत्वपूर्ण तिथियां आने वाली हैं जोकि पहले से निर्धारित की गई हैं। अगर आप बिना किसी परेशानी के सेलेक्ट होना चाहते हैं तो आपको यह तिथियां ध्यान में रखनी चाहिए। आईए इन Important Dates के बारे में जानते हैं:
कार्य | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 19 मई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 मई 2025 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 26 मई 2025 |
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि | परीक्षा से पहले जारी होगा |
परीक्षा तिथि | निर्धारित कार्यक्रम अनुसार |