SSC CHSL Vacancy 2025 Out for 3131 Posts – Apply Now for LDC, JSA, DEO & More | 12th Pass Govt Job Alert!

SSC CHSL Vacancy 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC CHSL Vacancy 2025 – हर साल कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर CHSL की परीक्षा का आयोजन करवाता है जिससे 12वीं पास उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिलती है। आयोग द्वारा इस साल के लिए भी CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

यह परीक्षा में चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टाइपिंग या स्किल टेस्ट शामिल होते हैं। इस आर्टिकल में आपको हम एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी के बारे में हर तरह की जानकारी देंगे ताकि आवेदन और परीक्षा के दौरान आपको कोई भी परेशानी ना आए। 

SSC CHSL Vacancy 2025 Overview

Exam NameSSC CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level Exam)
Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Post NamesLDC, JSA, DEO, PA/SA, Court Clerk
Total Vacancies3131
Application ModeOnline
Official Websitehttps://ssc.gov.in

SSC CHSL Vacancy 2025 Notification 

कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक तौर पर SSC CHSL Vacancy 2025 के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के कुल 3131 पदों की घोषणा की गई है। उम्मीदवार 23 जून से 18 जुलाई तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

SSC CHSL Vacancy 2025 Vacancy Details 

वर्षLDC / JSAPA / SADEOकोर्ट क्लर्ककुल पदों की संख्या
2025TBATBA3131
2024TBATBA3712
2023NA1600
20223185898426014726
20213181359826884893
20202359388002565789
201926483222029176789
2018898235902NA3259

SSC CHSL Vacancy 2025 Education Qualification & Age Limit 

Education Qualification

  • एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय के द्वारा कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए। 

Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण में छूट:

श्रेणीअधिकतम आयु में छूट
OBC3 वर्ष
SC/ST5 वर्ष
PwD10 वर्ष (SC/ST: 15 वर्ष, OBC: 13 वर्ष)
Ex-Servicemenसरकारी नियम अनुसार

SSC CHSL Vacancy 2025 Application Process

  1. आपको सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है। 
  2. इसके Apply के सेक्शन में जाकर CHSL परीक्षा के लिंक पर क्लिक कर दीजिए। 
  3. अब अगर आप एक नए उम्मीदवार हैं तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। नहीं तो लॉगिन करें। 
  4. अब फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को दर्ज करें। 
  5. पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर जैसे जरूरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें। 
  6. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  7. इस तरीके के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – JPSC Project Manager Recruitment 2025 Out – Apply Online for ₹34,800 Salary Govt Jobs, B.Tech & Graduates Eligible!

SSC CHSL Vacancy 2025 Pay Scale

पद का नामपे लेवलवेतनमान (₹)
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)पे लेवल 2₹19,900 – ₹63,200
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)पे लेवल 4 & 5₹25,500 – ₹81,100 (लेवल 4) ₹29,200 – ₹92,300 (लेवल 5)
पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)पे लेवल 4₹19,900 – ₹63,200
DEO ग्रेड ‘A’पे लेवल 4₹25,500 – ₹81,100

SSC CHSL Vacancy 2025 Exam Pattern

खंड संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
1सामान्य बुद्धिमत्ता (GI)2550
2सामान्य जागरूकता (GA)2550
3गणितीय अभियोग्यता (QA)2550
4अंग्रेजी भाषा (English)255060 मिनट (SCRIBE के लिए 80 मिनट)
कुल100200

SSC CHSL Vacancy 2025 Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / EWS₹100/-
महिला / SC / ST / PH / एक्स-सर्विसमैन₹0/- (मुक्त)
  • भुगतान मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से।

SSC CHSL Vacancy 2025 Important Dates

गतिविधितिथि
विस्तृत अधिसूचना जारी23 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि18 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि19 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि23 और 24 जुलाई 2025
टियर-1 परीक्षा तिथि8 से 18 सितम्बर 2025
टियर-2 परीक्षा तिथिफरवरी-मार्च 2026 (संभावित)
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!