Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025: Apply Online for 500 SO Credit & IT Posts

Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Union Bank Assistant Manager Recruitment – अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपकी तलाश अब यहीं पर ख़तम होती है। क्योंकि यूनियन बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट और आईटी) के 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) कैटेगरी के अंतर्गत की जाएगी। 

भर्ती में क्रेडिट और आईटी दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। यानि बैंकिंग के सेक्टर में एक अच्छा पद और बेहतरीन सैलरी पाने का आपके पास अच्छा मौका है। आईए यूनियन बैंक रिक्रूटमेंट के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025 Notification Out

असल में यूनियन बैंक ने 30 अप्रैल 2025 को असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट और आईटी) स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 500 पदों के लिए यह भर्ती की जाएगी जिसमें प्रत्येक क्षेत्र (क्रेडिट व आईटी) के लिए 250-250 पद निर्धारित हैं। इस नोटिफिकेशन को यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Union Bank Assistant Manager 2025 Vacancy Details

देखिए Union Bank of India की इस भर्ती में कुल 500 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती क्रेडिट और आईटी के दो अलग अलग विभागों के लिए होगी। ऐसे में अब हम इस वैकेंसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे:

कैटेगरी / वर्गAssistant Manager (Credit)Assistant Manager (IT)कुल पद
सामान्य (UR)103103206
अनुसूचित जाति (SC)373774
अनुसूचित जनजाति (ST)181836
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)6767134
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)252550
कुल पद250250500

Union Bank Assistant Manager 2025 Required Documents

जब आप Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो इस आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने की भी जरूरत होगी। ये दस्तावेज़ आपकी पात्रता, पहचान और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के लिए जरूरी होते हैं। आईए इन सभी दस्तावेज़ों के बारे में जानते हैं:

  • मोबाईल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर (स्कैन की हुई)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र

Union Bank Assistant Manager Recruitment Age Limit & Education Qualifications

यूनियन बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। निम्न दोनों पदों की आयु सीमा और शैक्षणिक आवश्यकताओं को विस्तार से बताया गया है:

पद का नामआयु सीमा (01/04/2025 के अनुसार)शैक्षणिक योग्यता
Assistant Manager (Credit)22 से 30 वर्षकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और (i) CA / CMA / CS या (ii) Finance में MBA/MMS/PGDM/PGDBM (सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक, आरक्षित वर्ग के लिए 55%)
Assistant Manager (IT)22 से 30 वर्षBE/BTech/MCA/MSc (IT)/MS/MTech या 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड MTech इन: Computer Science, IT, Electronics, Telecommunication, Data Science, AI, Cyber Security आदि किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से

How to Apply for Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025

Union Bank Assistant Manager Recruitment के लिए आवेदन करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप बेहद आसान तरीके के साथ निम्न बताए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. सर्वप्रथम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. वेबसाइट के होमपेज में Recruitments के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. अब Assistant Manager – Credit / IT (Specialist Officer) 2025 भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करके Apply Online के बटन पर क्लिक कर दें। 
  4. वेबसाइट पर नए यूज़र के रूप में रजिस्ट्रेशन करें। 
  5. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा विवरण, और पद का चयन (Credit या IT) करें।
  6. इसके साथ जरूरी दस्तावेज़ भी आपको अपलोड कर देने हैं। 
  7. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। 
  8. इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Online Apply for 1024 Posts – Civil, Mechanical & Electrical Jobs

Union Bank Assistant Manager 2025 Exam Pattern

अनुभाग का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
Part-I (सामान्य योग्यता)75 मिनट
Quantitative Aptitude (गणितीय अभिक्षमता)2525
Reasoning (तार्किक क्षमता)2525
English Language (अंग्रेज़ी भाषा)2525
Part-II (प्रोफेशनल नॉलेज)75 मिनट
Relevant to Post (पद से संबंधित विषय)75150
कुल150225150 मिनट

Union Bank Assistant Manager Application Fees 2025

श्रेणीआवेदन शुल्क
General / EWS / OBC₹1180/-
SC / ST / PH₹177/-
भुगतान माध्यमऑनलाइन (Net Banking, डेबिट/क्रेडिट कार्ड)

Union Bank Assistant Manager Pay Scale 2025

वेतनमान (Pay Scale)
₹48,480 – 2000/7 – ₹62,480 – 2340/2 – ₹67,160 – 2680/7 – ₹85,920
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment