UP DElEd Result 2025 OUT: Check 2nd & 4th Semester Result @btcexam.in – Direct Link, Marksheet Details Here!

UP DElEd Result 2025 OUT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DElEd Result 2025 Declared – उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानिकि DElEd की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित्त कर दिया है। 

जो छात्र अप्रैल 2025 में हुई इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, अब वे  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, ज़रूरी वेबसाइट लिंक, और मार्कशीट आदि के बारे में सारी जानकारी देंगे। ताकि आपको रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी ना आए। 

UP DElEd Result 2025 Overview 

Exam NameUP DElEd 2nd & 4th Semester Exam 2025
Conducting AuthorityExam Regulatory Authority, Uttar Pradesh
Result Release DateAvailable Now (July 2025)
Exam Date3rd April to 9th April 2025
Result ModeOnline
Official Websitesbtcexam.in, updeled.gov.in
StateUttar Pradesh

UP DElEd Result 2025 OUT 

आख़िरकार उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने UP DElEd के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा को 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक राज्य के कई सारे केंद्रों पर आयोजित करवाया गया था जिसमें हजारों छात्र शामिल हुए थे। ऐसे में अब अपने इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 

How to Check UP DElEd Result 2025

यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि छात्र घर बैठे ही अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  2. यहां पर होमपेज में Exam के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. अब Result के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  4. इसके बाद अपने सेमेस्टर को सेलेक्ट करें, जिसका आप रिजल्ट देखना चाहते हैं। 
  5. यह पेज पर अपने रोल नंबर, एनरोलमेंट ईयर, एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि आदि की सारी जानकारी दर्ज कर दें। 
  6. यह सारी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कीजिए। 
  7. इतने में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – Bihar Police Constable Admit Card 2025 OUT – Download Link Active @csbc.bihar.gov.in, Check Exam Dates & Guidelines!

UP DElEd Result 2025 Direct Website Link 

रिजल्ट जारी होने के बाद कई सारे छात्र यह ही नहीं समझ पाते कि DElEd Result 2025 के लिए सही और असली लिंक कौन सा है। ऐसे में छात्रों की सहायता के लिए हम नीचे यूपी डीएलएड रिजल्ट का डायरेक्ट वेबसाइट लिंक दे रहे हैं। ताकि छात्र बिना कोई परेशानी के अपने रिजल्ट को चेक कर पाएं:

लिंक का प्रकारलिंक
आधिकारिक वेबसाइट (परीक्षा नियामक प्राधिकरण, यूपी)updeled.gov.in
परीक्षा पोर्टल (BTC Exam)btcexam.in
रिजल्ट पेज डायरेक्ट लिंकUP DElEd Result 2025 Link

Details Mentioned on UP DElEd Result 2025

जब आप अपना UP DElEd 2nd या 4th Semester Result चेक करेंगे तो इसमें केवल आपके पास या फेल होने की जानकारी नहीं होगी। बल्कि इसमें छात्र की कुछ अन्य जानकारी भी दी गई होती है जिसके बारे में आप नीचे जान सकते हैं:

  • छात्र का पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • एनरोलमेंट नंबर
  • परीक्षा का वर्ष और सेमेस्टर (2nd या 4th)
  • विषयवार प्राप्त अंक (Subject-wise Marks)
  • कुल अंक (Total Marks)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थिति (Pass/Fail Status)
  • परीक्षा नियामक प्राधिकरण की मुहर
  • अधिकारी का हस्ताक्षर
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment

error: Content is protected !!