UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025: Apply for 107 Posts Now @ uphesc.org | Check Eligibility, Fee & Dates!

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी में रहते हुए अगर आप बीएड विषयों में पोस्टग्रेजुएट और आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। क्योंकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 का धमाकेदार ऐलान कर दिया है। 

इस रिक्रूटमेंट के अनुसार कुल 107 पदों पर सीधी भर्ती होने वाली है और ख़ास बात ये है कि यह भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इसलिए बिना कोई देर किये अब हम UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर B.Ed भर्ती 2025 के बारे में जानेंगे। 

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Overview

DetailsInformation
Recruitment OrganizationUttar Pradesh Education Service Selection Commission (UPESSC)
Exam NameUPHESC Assistant Professor B.Ed Recruitment 2025
Advertisement NumberAdvt. No. 51
Post NameAssistant Professor (B.Ed Subjects)
Total Vacancies107
Age LimitMax 62 Years (Relaxation as per rules)
Official Websitebed.uphesc51.com

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Notification 

दरअसल UPESSC के द्वारा हाल ही में UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 के तहत कुल 107 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ख़ासतौर पर इस भर्ती को बी.एड. विषयों में महारत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 मई 2025 से 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन को UPESSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। 

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Total Vacancy Details

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 के लिए कुल 107 पदों के लिए भर्ती की जाने वाली है। यह सभी पद B.Ed विषयों से संबंधित हैं, जिनमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य एवं भाषा जैसे विषय शामिल हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। 

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Eligibility Criteria 

  • निम्नलिखित में से किसी एक विषय में उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
    • Science / Mathematics / Social Science / Commerce / Language (B.Ed Subjects)
  • मास्टर डिग्री में उम्मीदवार को कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • इसके साथ ही उम्मीदवार ने M.Ed परीक्षा में भी न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए हों।
  • अगर उम्मीदवार के पास सामाजिक विज्ञान की मास्टर डिग्री है तो उसके पास निम्नलिखित में से एक डिग्री होना जरूरी है।
    • B.Ed / B.El.Ed / समकक्ष शिक्षा डिग्री
  • सामाजिक विज्ञान विषय में Ph.D. धारकों को भी पात्र माना जाएगा।

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (Master Degree, M.Ed / B.Ed / Ph.D. मार्कशीट और प्रमाणपत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Online Application Step by Step

UPHESC के द्वारा जारी की गई इस Assistant B.Ed Professor Recruitment के आवेदन करने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है जोकि काफी आसान और सरल है। आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिये। 
  2. यहां पर होमपेज में Apply Online के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  3. अब अपना नाम, ईमेल और मोबाईल नंबर आदि जैसी जानकारी दर्ज करें और साथ ही ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन भी करें। 
  4. वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपको वेबसाइट पर वापिस से लॉगिन कर लेना है। 
  5. एक फॉर्म आपके सामने उपलब्ध होगा जिसमें मांगी गई सारी जानकारी आपकी सही सही दर्ज करनी है। 
  6. जरूरी दस्तावेज़ भी स्कैन करके अपलोड करें। 
  7. आखिर में Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  8. शुल्क भुगतान करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें – Bihar BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 Out – 220 Vacancies, Salary Up to ₹81,100! Apply Online Now

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क (₹)
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹2000/-
एससी / एसटी / पीएच₹1000/-
भुगतान का माध्यमऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन मोड

UPHESC Assistant Professor BEd Recruitment 2025 Important Dates

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि23 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि12 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि13 जून 2025
आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि14 जून 2025
परीक्षा तिथिनिर्धारित तिथि अनुसार (शेड्यूल आने वाला है)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पूर्व
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment