BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Online Apply for 1024 Posts – Civil, Mechanical & Electrical Jobs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 – राज्य बिहार के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग यानिकि BPSC ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer – AE) के कुल 1024 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं में की जाएगी जिससे तकनीकी पृष्ठभूमि वाले युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक बढ़िया मौका मिलेगा। आईए इस आर्टिकल में हम इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

BPSC Assistant Engineer Vacancy Notification 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा Advt. No. 29/2025, 30/2025 और 31/2025 के तहत सहायक अभियंता (AE) पदों के लिए एक विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 1024 पदों पर होने वाली यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों शाखाओं के अभियंताओं के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 से 28 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPSC Assistant Engineer Vacancy Details

BPSC द्वारा सहायक अभियंता (Assistant Engineer – AE) के कुल 1024 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसमें तीन शाखाओं को शामिल किया गया है। आईए देखते हैं कि इसमें कौन कौनसी शाखाओं के कौन कौनसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है:

पद का नामकुल पदविज्ञापन संख्यायोग्यता
सहायक अभियंता (सिविल)98429/2025BE / B.Tech सिविल इंजीनियरिंग में
सहायक अभियंता (मैकेनिकल)3630/2025BE / B.Tech मैकेनिकल इंजीनियरिंग में
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल)0431/2025BE / B.Tech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में

BPSC Assistant Engineer Education Qualifications & Age Limit 

Education Qualification

जो इच्छुक उमीदवार BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित ट्रेड (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) में BE / B.Tech डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए। आपको बता दें कि डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। 

Age Limit (as on 01/08/2024)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य पुरुष (UR Male)21 वर्ष37 वर्ष
महिला (सभी श्रेणियाँ)21 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / EBC / SC / ST (पुरुष)21 वर्षनियमानुसार छूट उपलब्ध

BPSC Assistant Engineer AE Required Documents 

अगर आप BPSC Assistant Engineer (AE) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को तैयार रखना ज़रूरी है। क्योंकि सही दस्तावेज़ों के बिना आपका आवेदन अधूरा माना जा सकता है। इसलिए निम्न बताए दस्तावेज़ आवेदन से पहले ही तैयार रखें:

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हिंदी या अंग्रेज़ी में साफ हस्ताक्षर (Signature)
  • 10वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में)
  • 12वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • संबंधित शाखा में BE / B.Tech की डिग्री
  • पहचान पत्र (जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं)
  • निवास प्रमाण पत्र (केवल बिहार निवासियों के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • हाथ से लिखा हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म (अगर मांगा गया हो)
  • लाइव फोटो (BPSC के नए आवेदन में आवश्यक)

BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Online Apply

BPSC Assistant Engineer के लिए आवेदन करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप बेहद आसान तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले तो BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईए। 
  2. यहां पर होमपेज में Apply Online के बटन पर क्लिक करें। 
  3. अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर लें। 
  4. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें। 
  5. इसके साथ जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर दें। 
  6. आपको अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  7. सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद फाइनल सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। 

यह भी पढ़ें – Bihar CHO Vacancy 2025 Apply Online for 4500 Posts

BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Application Fee

आपको सहायक अभियंता (AE) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा जमा कर सकते हैं। निम्न आवेदन शुल्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है:

श्रेणीआवेदन शुल्क (₹ में)
सामान्य (General)₹750/-
ओबीसी / अन्य राज्य₹750/-
अनुसूचित जाति (SC)₹200/-
अनुसूचित जनजाति (ST)₹200/-
महिला उम्मीदवार (केवल बिहार निवासी)₹200/-
दिव्यांग (PH)₹200/-
Facebook
Twiiter
WhatsApp

Leave a Comment